शांति भंग की आशंका में 03 व्यक्ति व एक वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 26.10.17 को थाना मधुबन पुलिस द्वारा लक्ष्मी पुत्र अकालू, सत्येदव पुत्र अकालू निवासीगण उफरौली व तवरेज पुत्र अलीशेर निवासी रोपनपुर नेमडाड थाना मधुबन मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत व थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त केशव प्रसाद पुत्र राम प्रसाद निवासी सेहबरपुर थाना हलधरपुर मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।