अपना जिला

शांति भंग की आशंका में जनपद मऊ से 7 व्यक्ति गिरफ्तार

मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 20/12/2017 को थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा रोहित पुत्र श्रीनाथ सिंह निवासी मदेसरा थाना दक्षिणटोला मऊ ,थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा रमेश राय पुत्र जानकी राय व मोती यादव पुत्र झीलमीट निवासीगण कुरंगा थाना दोहरीघाट मऊ ,थाना घोसी पुलिस द्वारा पतिराम यादव पुत्र स्वः चन्द्रदेव यादव व विनय यादव पुत्र पतिराम यादव निवासीगण नवपुरा थाना घोसी मऊ, थाना मधुबन पुलिस द्वारा हरकेश यादव पुत्र बदरी यादव व पप्पू यादव पुत्र सत्यदेव यादव निवासीगण सिकड़ीकोल थाना मधुबन मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *