अपना जिला

विशिष्ट बीटीसी के शिक्षकों के वेतन से जीपीएफ कटौती को लेकर बीएसए को शिक्षको ने ज्ञापन सौंपा

मऊ। विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों के जीपीएफ कटौती के संबंध में न्यायालय ने रिट संख्या WRIT-A No.57886 of 2015
के द्वारा 2004 बैच के शिक्षकों का वेतन से जीपीएफ कटौती का आदेश पारित किया है। जिसके निर्णय के क्रम में जिला प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर सहित कई जनपदों में GPF की कटौती प्रारंभ कर दी गई है।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन मऊ के जनपदीय अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह व महामंत्री राजेश कुमार राय के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार से मिलकर 2004 बैच के शिक्षकों का वेतन से जीपीएफ कटौती करने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रुप से अरविंद कुमार पांडेय, गोपाल, राजकुमार वर्मा, ज्ञानचंद कन्नौजिया, प्रमोद कुमार, प्रदीप जायसवाल, अनिल कुमार गुप्ता, उत्तम चंद, हरकेश कुमार, शिव कुमार यादव, अमरजीत सिंह, त्रिपुरारी राय, अश्वनी कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *