वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चन्द्र शुक्ला के निधन पर न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
मऊ। दीवानी कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश कुमार शुक्ला के असामयिक निधन पर न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं तथा कर्मचारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने बैठक कर शोक सभा की तथा पूूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। उधर अपराह्न तीन बजे जिला जज राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उनके न्यायालय कक्ष में बार और बेंच की ओर से संयुक्त शोक सभा आयोजित की गई।
अधिवक्ता के निधन पर न्यायिक कार्य से विरत रहे वकील सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को संघ के पुस्तकालय भवन में हुई। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश कुमार शुक्ला के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। तथा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर अधिवक्तागण शोक में पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। अध्यक्षता विजयबहादुर पांडेय और संचालन महामंत्री सत्येंद्रनाथ राय ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे। उधर अपराह्न तीन बजे जिला जज राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उनके न्यायालय कक्ष में बार और बेंच की संयुक्त शोक सभा हुई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस मौके पर बार के अध्यक्ष विजय बहादुर पांडेय, न्यायिक अधिकारीगण नीरज निगम, वीरनायक सिंह, लालचंद गुप्ता, मुहम्मद गजाली, आदिल आफताब अहमद, प्रमोद कुमार सिंह, शिवकुमार, हेमंत कुशवाहा, प्रवींद्र कुमार, कृष्ण कुमार , जे एम मोहम्मद आरिफ अंसारी नदीम अनवर , सत्यवीर सिंह, बलवंत भारती, न्यायधीश पंकज, अधिवक्तागण राजेंद्र राय, मणिबहादुर सिंह, राकेश मिश्रा, अरविंद तिवारी, एसएन सिंह, सदानंद राय, शिवप्रसाद श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, श्रीप्रकाश यादव , राजेश सिंह राज, दारोगा सिंह, सूर्यनाथ यादव, अमरनाथ सिंह, सर्वेश सिंह, अजय कुमार सिंह, मानसिंह यादव, कौशल किशोर सिंह, शमीम अहमद राजकुमार शाही, आफताब नोमानी, अनिल श्रीवास्तव, अनुभव सिंह, निजामुद्दीन आदि अधिवक्ता शामिल रहे।