रॉकेट पोस्ट के संपादक शिवेंद्र दुर्घटना में घायल
पीलीभीत 17 सितम्बर। नेशनल वॉइस चैनल के रिपोर्टर व राकेट पोस्ट वेब पोर्टर के संपादक शिवेंद्र गौड़ सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए है। उन्हें जिला चिकित्सालय में शनिवार को भर्ती कराया गया है।शुक्रवार की देर शाम कवरेज के बीच उनकी वाइक मार्ग पर स्लिप हो गई थी। वे गिर गए थे और किसी तरह से स्वयं घर पर पंहुंचे थे। शनिवार सुबह उनको असहनीय पीड़ा होने पर जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार दुर्घटना में उनके दाएं सोल्डर पर आघात होने से उसके जोड़ ने अपना स्थान छोड़ दिया और अंदर ही उसके ऊतक फट जाने से गंभीर चोट आई है। आज सुबह चिकित्सको ने उनका उपचार कर स्तिथि सामान्य कर दी है। अभी उन्हें गहन निरीक्षण में रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार सामान्य होने में अभी तीन सप्ताह का लगभग समय लग जायेगा।