रेवरीडीह की टीम ने सात विकेट से बख्तावरगंज की टीम को हराया
मऊ। डा. भीमराव अम्बेडकर मैदान ग्राम भदेसरा में शानदार क्रिकेट फाइनल मैच का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें रेवरीडीह और बख्तावरगंज की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें रेवरीडीह की टीम दो गेंद और सात विकेट के साथ विजयी हुई।
बख्तावरगंज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 96 रन बनायी। मुख्य अतिथि विनित मिश्र प्रदेश सचिव (मु.सिं.या.युथ ब्रिगेड सपा उत्तर प्रदेश) और विशिष्ठ अतिथि दिलीप कुमार पाण्डेय जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा मऊ रहे।
विजेता टीम रेवरीडीह के कप्तान अनूप को अतिथिगण व बख्तावरगंज के कप्तान मो.सलीम ने ट्राफी प्रदान किया। कार्यक्रम के आयोजक ओमप्रकाश कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मैच के दौरान अम्पायर वकील पासवान और मो.असहर रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभय यादव, चंदन साहनी, शिवम् सिंह, अर्जुन यादव, अनुराग दुबे राहुल निषाद आदि उपस्थित रहे।