चर्चा में

राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना को 2020 तक जारी रखने को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने केंद्रीय प्रायोजित राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना आरकेवीवाई को आरकेवीवाई-रफ्तार के रूप में अगले सालों तक अर्थात् 2017-18 से 2019-20 तक जारी रखने को अपनी मंजूरी दे दी है. इस योजना पर वित्‍तीय आवंटन 15,722 करोड़ रूपये का होगा, जिसका उद्देश्‍य किसान के प्रयासों को मजबूत बनाने, जोखिम के निवारण के माध्‍यम से कृषि के काम को आर्थिक दृष्टि से लाभप्रद बनाने और कृषि व्‍यवसाय उद्यमिता को बढ़ावा देना है।
इस योजना से राज्‍यों से कृषि और सहायक क्षेत्रों के लिए ज्‍यादा आवंटन करने हेतु प्रोत्‍साहन मिलेगा। इससे किसानों को गुणवत्‍तापूर्ण आदानों की आपूर्ति, बाजारों की सुविधा आदि जैसी कृषि संरचना के निर्माण के माध्‍यम से किसानों के प्रयासों से मजबूती मिलेगी। इससे कृषि उद्यमिता को और बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आमदनी को अधिकतम करने में कारोबारी मॉडलों का सहयोग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *