अपना जिला

रतनपुरा में बंदर के आतंक से परेशान, कर रहा नुकसान

रतनपुरा/मऊ। कस्बा के पश्चिमी मोहल्ला निवासी सराफा व्यवसाई आनंद कुमार वर्मा के मकान पर हिंसक बंदर ने जमकर उत्पात मचाया ,जिससे उन्हे तकरीबन 25 हजार रुपए की छति पहुंची है। 
बताया जाता है कि हिंसक बंदर पिछले कई बार से उनके मकान पर धावा बोलकर के सामानों को काफी छति पहुंचाया है। शनिवार के दिन उसने कल मकान के छज्जे पर पहुंच गया, और बड़े-बड़े तीन शीशे चकनाचूर कर दिए! घर के परिजनों ने लाठी डंडे उसे दिखाये इसके बावजूद भी वह घर के अंदर प्रवेश कर गया और आदमकद शीशे को चकनाचूर कर डाला। इसके साथ ही खाद्य सामग्री को तहस नहस कर दिया। इसके बाद घर की महिलाओं को धक्का देकर घायल करने का प्रयास किया। काफी हो हल्ला के बाद काफी मशक्कत के बाद बंदर वहाँ से भागा,आनंद कुमार वर्मा इसकी शिकायत वन विभाग तथा ग्राम प्रधान कर चुके हैं। उन्होंने वन विभाग माँग किया है कि इस बंदर से निजात दिलाने के लिए उसे जाल द्वारा पकड़े, या बेहोश करके उसे पिजडे मे बंद करके यहां से ले जाएं। यह काफी लोगों को काटकर घायल कर चुका है। लोगों का बहुत सा सामान नष्ट कर चुका है।   इस गंभीर प्रकरण में वन विभाग द्वारा कोई कारवाई न जाने से पश्चिमी मोहल्ला के लोगों का आक्रोश बढता जा रहा है, अगर वन विभाग इसमें गहरी दिलचस्पी नहीं लेता है, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी वनविभाग की होगी! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420