युवा पत्रकार भानु प्रताप भारद्वाज की माता का निधन
रतनपुरा/ मऊ। रतनपुरा प्रखंड के पहदेवाजीत ग्राम पंचायत के निवासी एवं युवा पत्रकार भानु प्रताप भारद्वाज उर्फ मिथिलेश की माता लीलावती देवी 50 वर्ष का निधन सोमवार की प्रातः प्रातः 3:00 बजे के लगभग हो गया। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक छा गया है। लीलावती देवी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और रात्रि में उन्हें हृदयाघात हुआ और वह अपने परिवार से अंतिम विदा लेते हुए चल बसी। उनके निधन की खबर सुनते ही सुबह से लोग उनके घर पंहुच मृतआत्मा के प्रति अपनी श्रधांजलि प्रकट कर रहे हैं।