‘मोर जोड़ीदार’ में नजर आएंगी माही खान
भोजपुरी फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुकी चर्चित अभिनेत्री बहुत जल्द नये अवतार में नजर आएंगी. माही खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. गौरतलब है कि माही फिलहाल एक छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार की शूटिंग में जी जान से जुटी हैं. हम आपको बता दें कि माही की इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रही है. और अच्छी बात ये है कि अब फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं माही खान के फैन्स उनकी आने वाली फिल्म को लेकर काफी बेताब हैं. बता दें कि माही इससे पहले कई भोजपुरी फिल्मों में बेहतरीन काम कर चुकी हैं. और उनकी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. माही ने बलमा बिहार वाला, तू ही मेरी जान है राधा और गदर 2 जैसे फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
माही ना सिर्फ अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए भोजपुरी फिल्मों में काफी पसंद की जाती हैं. बल्कि उनका फिगर भी अक्सर लोगों में चर्चा का विषय होता है. माही खान ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में खुद बताया हालांकि इस फिल्म में हीरो कौन होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आ रही है. वहीं दूसरी तरफ माही ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वो एक और भोजपुरी फिल्म की शूटिंग में जुट जाएंगी. खैर देखने वाली बात ये होगी की भोजपुरी फिल्मों में दर्शकों का दिल जीतने वाली माही छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपना जलवा बिखरने में कामयाब हो पाती हैं कि नहीं.