मण्डल स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 09 को
मऊ, 06 जनवरी,2018। मण्डल के बेरोजगार पंजीकृत अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा दिनांक 09.01.2018 को प्रातः 10ः00 बजे राजकीय आई0टी0आई0 आजमगढ़, के परिसर में एक मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेक्योरिटी, मार्केटिंग एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बन्धित कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी, जिसमें आजमगढ़, मऊ एवं बलिया जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण-पत्रां के साथ मेले में प्रतिभाग करें।