मऊ की बेटी प्रज्ञा को राज्यपाल ने किया सम्मानित, एक साथ दो स्वर्ण पदक तथा 5 स्मृति स्वर्ण पदक प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन

(आनन्द कुमार)

मऊ। पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय के 36 वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महामहिम राम नाईक द्वारा मंगलवार को मऊ जनपद के मधुबन की बेटी प्रज्ञा दीक्षित पुत्री स्वर्गीय ड़ा0 विजेंद्र दीक्षित को परास्नातक राजनीति शास्त्र मे टॉप करने तथा कला संकाय के सभी विषयों में सभी छात्रो में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर एक साथ दो स्वर्ण पदक तथा 5 स्मृति स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने परिजनों, गुरूजनों सहित मऊ का नाम रोशन किया है।
सात पदक प्राप्त करने के बाद प्रज्ञा दीक्षित काफी गदगद हैं उनका कहना है कि मेहनत, लगन व दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई मुकाम मुश्किल नहीं है। कहा कि वे इस सफलता का श्रेय गुरूजनों सहित परिजनों को देती है। प्रज्ञा ने बताया कि महामहिम के हाथों सम्मानित होने के बाद वे काफी गौरवान्वित हैं।
प्रज्ञा की माँ सरोज दीक्षित सरस्वती विद्या मंदिर मे अध्यापिका है। प्रज्ञा के भाई राहुल दीक्षित भी बहन के इस सफलता पर खुश हैं। कहा कि प्रज्ञा ने अपने तहसील और जिले का नाम रोशन किया है और अब वह सिविल सेवा के माध्यम से आगे चलके समाज और देश की सेवा करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *