चर्चा में

भारतीय पासपोर्ट पर अवैध रूप से रह रहा, बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

पीलीभीत 18 अगस्त। पुलिस ने जनपद की न्यूरिया थाना पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोपनीय जानकारी पर पाया कि एक बांग्लादेशी नागरिक सजल ओझा पुत्र खगेन ओझा निवासी ग्राम आमगांव थाना राजौर जिला मदारीपुर (बांग्लादेश) अवैध रूप से भारतीय दस्तावेज बनवाकर भारत में रह रहा था। सूचना पर विदेश मंत्रालय से भी आख्या प्राप्त की गयी है। सूचना मिलने पर तत्काल उक्त अभियुक्त के विरुद्ध न्यूरिया थाने पर मुकदमा धारा- 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड विधान, 12(1A)a भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 एवं 14A(b) विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अभियुक्त लगभग पिछले 4 वर्षो से जगह बदल बदलकर जालसाजी करके भारत में रह रहा था। पीलीभीत पुलिस को इसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर इसके घर पर पुलिस द्वारा दबिस दी गयी तो इसके पास से बांग्लादेश के वोटर आईडी, कॉलेज आईडी तथा 03 अन्य बांग्लादेशी ID कार्ड प्राप्त हुए हैं तथा इसके पास से अवैध तरीके से बनाये हुए भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और स्टेट बैंक के ग्रीन कार्ड, ATM कार्ड और पासबुक तथा पैन कार्ड भी बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से सटे होने के कारण एसपी के सभी थानों को सतर्कता के निर्देश थे। इसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *