भाजपा नेता संजीव जायसवाल डिंपल की दादी का निधन
मऊ। मरदह, गाजीपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व मऊ नगर पालिका परिषद पद के भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे,व्यवसायी संजीव जायसवाल उर्फ डिंपल जायसवाल की दादी का देहांत शनिवार को गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही गाजीपुर मऊ जनपद में उनके शुभचिंतक मित्रों सहित पार्टी जनों एवं अन्य सामाजिक लोगों में शोक की लहर छा गया। लोग उनके पैतृक आवास मरदह गाजीपुर में पहुंचकर मृत आत्मा के प्रति अपने श्रद्धांजलि व्यक्त की है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भाजपा के जिला महामंत्री आनंद प्रताप सिंह, भाजपा नेता मनोज राय, अधिवक्ता पत्रकार अजय कुमार सिंह, सत्यमित्र सिंह दिनेश, सभासद दिनेश सिंह, सभासद विनोद, श्रीराम जायसवाल, संतोष जायसवाल, प्रतिक जायसवाल सहित आदि शामिल रहे। उनका अंतिम संस्कार ग़ाज़ीपुर गंगा तट के किनारे वैदिक रीति रिवाजों के साथ किया गया।