भाजपा नेताओं ने किया परदहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही ब्रह्मस्थान तथा स्टेटबैंक के सामने स्थित रैनबसेरा का औचक निरीक्षण किया।
मऊ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्त ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व जिला पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ परदहां ब्लाक के प्रांगण में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही ब्रह्मस्थान तथा स्टेटबैंक के सामने स्थित रैनबसेरा का औचक निरीक्षण किया। परदहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधिमंडल को कई अनियमितिता व दुर्व्यवस्था देखने को मिली प्रतिनिधिमंडल ने निरीक्षण में पाया कि स्वास्थ्यकेन्द्र के डिलीवरी रूम में आशा बहुओं का प्रशिक्षण चल रहा था तथा डिलीवरी के लिए कोई स्थायी व्ययस्था नहीं है, बगल में स्वास्थ्यकेन्द्र की नई बिल्डिंग तैयार थी किन्तु उसमे ताला बंद मिला आपातकाल में चिकित्सकीय सुविधा के बारे में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि,जरूरत पड़ने पर चिकितस्कों को बुला लिया जाता है। वही बन्द पड़े नए स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में बताया कि अभी तक विभागीय हैंड ओवर न होने के कारणों से नए भवन में ताला बंद है ।उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ब्रह्मस्थान में रैन बसेरा का निरीक्षण करने के बाद स्टेट बैंक के सामने स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण करने पहुंचा जहा भारी अनियतमितता देखने को मिली बिछाए गए बिस्तर काफी गन्दे थे तथा बेड सीट की जगह टेंट हाउस के गंदे पर्दे बिछाए गए थे रजाइयां फटी हुई तथा अत्यंत जीर्ण हालात में मिली तथा वहां अलाव भी खत्म हो चुका था। जिलाध्यक्ष ने उक्त समस्या को संज्ञान में लेते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को मौके से ही फोन से संपर्क किया तथा रैन बसेरा में व्याप्त दुर्व्यवस्था की तरफ ध्यान आकृष्ट किया। भीषण ठंड में अधिक से अधिक जगहों पर अलाव जलाने के लिए कहा गया। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को परदहां स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त दुर्व्यवस्था के बारे में अवगत कराते हुए शीघ्र अतिशीघ्र सुधार हेतु कहा।
इस अवसर पर संतोष सिंह,कवल गिरी, आनंद प्रताप सिंह,अशोक सिंह,रामाश्रय मौर्य,संजीव जैसवाल,कृष्ण कान्त राय,राकेश गुप्त,भगत सिंह,नीरज राही,अम्बिका यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।