भाजपा और महंगाई एक दूसरे के पूरक हैं : गौरव राय
मऊ। पेट्रोल डीजल कि लगातार दामों में वृद्धि पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, युवा प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय के निर्देश पर आज युवा काँग्रेस मऊ के द्वारा जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय नेतृत्व में इंडियन आयल पेट्रोल पम्प भुजौटी पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय ने कहा कि भाजपा और महंगाई एक दूसरे के पूरक हैं अब तेल में भाजपाई खेल को देख लीजिए पेट्रोल डीजल में शतकीय पारी खेलने की होड़ मची है पेट्रोल ने शतक पूरा किया तो डीजल पीछे पीछे आ गया, वहीं खाने के तेल सरसों और रिफाइन भी दोहरा शतक लगा रहे हैं। जिससे कि महंगाई बढ़ने से देश के मध्यम वर्ग की कमर टूट गई है पर सरकार है जो कि जनता को लूटे ही जा रही है जनता इसका जवाब आने वाले समय में जरूर देगी। वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस ही आम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक जनता की लड़ाई लड़ने का कार्य जारी रखेगी और यदि सरकार इस संकेतात्मक प्रदर्शन पर पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं करती है आगे यूथ कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी ताकि जनता की आवाज इस बहरी सरकार की कानों तक पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार , जिला महासचिव अमित चौहान,जिला सचिव रोशन विश्वकर्मा , अमित गोंड, आनंद कुमार, अंकित कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।