भदांव इण्टर कालेज थलईपुर, मऊ के प्रबन्ध समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू
मऊ, 26 दिसम्बर,2017। भदांव इण्टर कालेज थलईपुर, मऊ के प्रबन्ध समिति के सभी साधारण सदस्यों को सूचित किया जाता है कि संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ दिनांक 03.11.2017 द्वारा प्रबन्ध समिति का चुनाव प्रशासन योजना में विहित व्यवस्था के अनुसार वैध सदस्यों से सम्पादित कराने का निर्देश दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में बैठक दिनांक 06.01.2018 को सदस्यो की वैधता के लिए एक आवश्यक बैठक 11ः30 बजे निर्धारित की जाती है, निम्न अभिलेखों एवं आई0डी0 प्रुफ के साथ सुनवाई में उपस्थित होने का कष्ट करें।
उक्त आशय की जानकारी डा0 विजय प्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ द्वारा दी गयी।