अपना जिला

‘BSNL’ ग्राहकों दे रहा है दगा !

नदवासराय/मऊ। आज मोबाइल क्रांति में जहां प्राइवेट कम्पनियों के बीच जहां आम जनता को तरह-तरह से मोबाइल में सुविधाएं बढ़ाने की होड़ मची है वहीं स्थानीय क्षेत्र नदवासराय के बाजार सहित आप-पास के ग्रामीण इलाके में बीएसएनएल सेवा इन दिनों बद से बदत्तर होती हुयी ध्वस्त होती जा रही है। भरपूर नेटवर्क की कमी से बात करना मुश्किल है। बात करते समय कट हो जाना आम बात है। जिससे उपभोक्ता परेशान है। नदवासराय, भिखारीपुर, भीरा, देवकली देवलास, भदीड़, आरीपुर, भातकोल, मोहनपुर, खलिसा सहित दर्जनों गांव इस समस्या से प्रभावित है।
व्यापार मंण्डल नदवासराय के अध्यक्ष अंशु बरनवाल, रमेश चन्द, वबनम, सरफराज, पूर्व प्रधान फैयाज अहमद, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि वफाउललाह, उमेश, सुरेश, रविन्द्र कन्नौजिया आदि ने इस सेवा में सुधार करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *