बिजपुरा में स्वच्छता अभियान के तहत् गांव वासियों ने की साफ-सफाई
कोइरियापार/मऊ।विकास खण्ड बडरांव अन्तर्गत ग्रामसभा बिजपुरा में स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार की सुबह ग्रामप्रधान चनरमी देवी के नेतृत्व में गांववासियों के साथ दर्जनभर छात्र-छात्राओं ने खेदड़ा, मिर्जापुर, गुलरपुरा, चौहान बस्ती, हरिजन बस्ती होते हुए प्राथमिक विद्यालय से दुर्गामाता मंदिर तक साफ-सफाई का अभियान चलाया। ग्रामप्रधान चनरमी देवी ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि हम अपने आस-पास साफ-सफाई और गन्दगी से ही हरेक प्रकार की बिमारियां उत्पन्न होती है। हमारे देश के प्रधानमंत्री से हमें सीख लेनी चाहिए।
इस अभियान में मुख्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी अमित राय, प्रधानपति सुधाकर चौहान, प्रतिनिधि देवेन्द्र चौहान, कुसुमी देवी, मुराली देवी, मिन्ती देवी, दिलीप, नागेन्द्र, राकेश, रमेश, विवके, माधव, दिनेश, बृजेश, राहुल अनिल, शिवपूजन आदि रहें।