फुर्सत के समय अनुष्का संग समय बिताते हैं विराट कोहली
क्या आप जानना चाहेंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली फुर्सत के समय क्या करते हैं. ऐसा दावा तो नहीं किया जा सकता लेकिन अक्सर विराट कोहली को छुट्टियों में बॉलीवुड की चॉलेटी हिरोइन अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए पाया गया है. कई बार कोहली ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी है. और उस क्वालिटी टाइम की तस्वीरें भी अपने फैन्स के साथ शेयर की है. मीडिया ने भी विराट और अनुष्का की तस्वीरें सोशल की है. जिसमें वो अलग अलग जगहों पर एक साथ नजर आएं हैं. कुछ दिनों पहले विराट कोहली न्यूयॉर्क में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएं थे. हालांकि यहां पर ये दोनों आईफा अवॉर्ड्स समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
इस दौरान भी धमेकादार बल्लेबाज विराट कोहली ने अनुष्का के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसको विराट और अनुष्का के फैन्स के अलावा बाकी लोगों ने भी खूब पसंद किया था. मीडिया ने भी विराट और अनुष्का के मिलने की खबर को खूब चलाई थी. मजे की बात ये है कि विराट ने उन तस्वीरों के साथ लिखा था कि अपने प्यार के साथ बहुत ही जरूरी ब्रेक पर. इससे पहले भी कई मौकों पर विराट और अनुष्का को एक साथ देखा गया है. इससे पहले उसी महीने में विराट कोहली बेंगलुरु में अनुष्का के साथ लंच करते नजर आए थे. हम आपको बता दें कि 2015 में दोनों के बीच थोड़ी अनबन की खबरें आई थीं लेकिन मार्च 2016 में दोनों फिर से एक साथ नजर आए. विराट और अनुष्का ने क्रिसमस भी एक साथ देहरादून में मनाया था. जहां उनके खास मेहमान युवराज सिंह और हेजल कीच रहे थे. इसी साल मई में जहीर खान और सागरिका घाटगे की सगाई में भी ये स्वीट लव बर्ड्स एकसाथ पहुंचा था.