फिलहाल…Whats App काम नहीं कर रहा
और इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि भारत समेत पूरे दुनिया में वाट्सअप अप्लिकेशन काम नहीं कर रहा है…जिसको लेकर सोशल मीडिया समेत न्यूज चैनलों पर ये खबर तेजी से ट्रेंड कर रही है. हालांकि किस कारण वाट्सअप बंद हुआ है…इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है…और ना ही वाट्सअप की तरफ से भी कोई ऑफिशयल जानकारी आई है कि आखिर वाट्सअप की सेवाओं पर रोक क्या लग गया है. उधर सोशल मीडिया पर वाट्सअप नहीं चलने की खबर तेजी से ट्रेंड कर रही है.