फाइन आर्ट सेंटर के कलाकारों ने फहराया परचम, बधाई
आजमगढ़। श्री दर्शिनी कलाई कोडडं, डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम मेमोरियल, चेन्नई द्वारा आयोजित स्टेट यूथ फेस्टिवल आर्ट कम्पटीशन 2017 में फाइन आर्ट सेंटर आजमगढ़ के 14 कलाकारों में अबीर गौर, राघव अग्रवाल, अनुषा गहरवार, अक्षिता सिंह, सिद्धी सिंघल, वंशिका सेठ, साक्षी पाण्डेय, श्रेया सिंह, ऋषिका अग्रवाल, शिवांगी वर्मा, जया सेठ, सलोनी अग्रवाल, वर्तिका कृष्णा एवम् हर्षिता मिश्रा ने प्रतिभाग किया। जिसमेंं से 5 कलाकारों अक्षिता सिंह, अनुषा गहरवार, ऋषिका अग्रवाल, श्रेया सिंह एवम् साक्षी पाण्डेय को बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड मिला साथ ही सीनियर ग्रुप में सलोनी अग्रवाल ने साइंटिफिक इंडिया विषय पर बनाई अपनी पेंटिंग द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त कर आज़मगढ़ का नाम रौशन किया।फाइन आर्ट सेंटर की निदेशिका डॉ लीना मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को चेन्नई से आए प्रमाणपत्र व् विजेताओं को शील्ड , मैडल व् प्रमाणपत्र वितरित किए। डॉ कौशलेन्द्र ने आजमगढ़ से बाहर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिताओ में भी जीत हासिल करने वाले सभी कलाकारों का हौसला बढ़ाया उन्हें बधाई दी व् उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।