अपना जिला

पेड़ से लटकता हुआ मिला फरार प्रेमी युगल का शव, हत्या या आत्महत्या की आशंका

कोपागंज/ मऊ। थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गाँव में सोमवार की सुबह गांव के ही दस दिनों से फरार प्रेमी युगल का शव शीशम के पेड़ पर फंदे में लटकते मिलने पर गांव सहित पूरे जनपद में सनसनी फैला दी है। शव को लटकते देख कोई इसे आत्महत्या तो कोई हत्या कर शव लटकाने की बात कर रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हर बिन्दुओं फर अलग-अलग से जांच पड़ताल में जुट गयी है। कोपागंज थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव निवासी प्रीति 17 वर्ष व उसी गांव के चंद्रशेखर 28 वर्ष में एक दूसरे से प्रेम-प्रसंग की चर्चा काफी दिन से जग जाहिर थी। पिछले 9 सितम्बर को दोनों युगल घर से भाग गए। जिनकी तलाश उन दोनों के घर वाले कर रहे थे। लेकिन किसी का कहीं अता-पता नहीं चला। लड़की की माँ फुलमति ने चंद्रशेखर और उसके परिजनों के विरुद्ध अपने नाबालिक बेटी को बहला- फुसलाकर भगा कर ले जाने का पास्को एक्ट के तहत् कोपागंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार की सुबह 5 बजे जब ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे तो गांव में ही पेड़ पर लटकते हुए दोनों का शव देखेऔ तो पूरे गांव में चर्चा के साथ सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के पीछे किसका हाथ है इसकी खोज -बिन पुलिस अभी कर रही है। लेकिन यह चर्चा ए आम है कि शव को लटकते देख कोई इसे आत्महत्या तो कोई हत्या कर शव लटकाने की बात कर रहा है। पूरे मामले में एक मामला और आ रहा है कि जब पुलिस को दोनों के भागने की सूचना थी, युवती के परिजनों के तरफ से मामले में मुकदमा भी दर्ज था तो कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही भी नजर आ रही है। क्योंकि अगर पुलिस अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह नहीं रहती तो हत्या या आत्म हत्या में उलझी यह गुत्थी उलझने से पहले ही सुलझ गयी होती। मामला स्थानिय थाने में ही घटित है इसलिए पुलिस पर सवाल उठना लाजिमि है। जबकि युवक की प्रवृत्ति को लेकर भी लोग तरह तरह का कयास लगा रहे है। उसकी पत्नी की भी एक रोड एक्सीडेंट में मारे जाने की बात पर ससुराल जनों ने युवक के खिलाफ ही साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में कोतवाल कमलेश तिवारी का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्य पता चल पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420