Uncategorizedचर्चा में

प्रेम, त्याग व समर्पण की देवी माता मरियम का जन्म दिवस मनाया गया


बलिया। प्रेम,त्याग व समर्पण व दु:ख निवारिका की देवी माता मरियम का जन्म दिवस जनपद के होली क्रास स्कूल में मनाया गया। इस अवसर पर समर्पित दो दिवसीय साधना समारोह एवं तीर्थ यात्रा का शुभारम्भ शनिवार की शाम फादर जान अब्राहम के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन देर रात तक भक्तिमय संध्या का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।जिसके मुख्य अतिथि विशप फादर यूजिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन दिवस पर रविवार को धर्माध्यक्ष वाराणसी धर्म प्रान्त की मौजूदगी में महिलाओं के द्वारा एक शोभा यात्रा निकाली जो होली क्रास परिसर के चर्च से चलकर पूरे स्कूल में शान्ति एवं सुव्यवस्थित तरीके से चलकर पुन: वापस कार्यक्रम स्थल पर लौटी। इस शोभा यात्रा में हजारों महिलाओं ने भाग लिया। खुद धर्माध्यक्ष वाराणसी धर्म प्रान्त फादर यूजिन इस शोभा यात्रा में शामिल रहे।इस शोभा यात्रा में पालकी में माता मरियम की सुन्दर झांकी लेकर महिलाऐ अपने कंधे पर पालकी को उठा कर चल रही थी।यात्रा के वापस कार्यक्रम स्थल पर आने पर बोडिंग की छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत करते हुये मुख्य अतिथि को मंच पर पहुंचाया। उसके पश्चात वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष द्वारा पवित्र मिस्सा पूजन के साथ परम प्रसाद उपदेश एवम आशिर्वचन दिया।
इसके साथ ही संस्कार कार्यक्रम भी उपस्थित विभिन्न फादर गण के द्वारा सम्पन्न किया गया। विशप फादर यूजिन ने उपस्थित सभी लोगों को दो दिवसीय साधना समारोह एवं तीर्थ यात्रा में भाग लेने के लिए बधाई दिया। साधना समारोह  के अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर पी साइमन, प्रिंसिपल होली क्रास सिस्टर मेरी जान, प्रबन्धक होली क्रास बलिया सिस्टर लता,  फादर जोवी, फादर मैनुअल,फादर अन्थनी राज,फादर जोसफ, फादर विनित, फादर दिलराज, फादर प्रभु हंस, फादर सोनेलाल, फादर जोसफ लकडा, जाबी जान, फादर सुजाई कान, पल्ली पुरोहित फादर जयरतन,फादर प्रमोद ,फादर टेन सिंग,अन्टोनी, फादर सुरेन्द्र,फिलिप राज, फादर कस्पार, सुशील प्रकाश, फादर क्रिस्तु राज,फादर पी विक्टर, फादर सुशील तिर्की, सिस्टर कृतिका अध्यक्ष महिला संघ वाराणसी धर्म प्रान्त, सुपिरियर सिस्टर अभया सिस्टर रंजिता, सिस्टर सरला, हेलेन ,अंशू, ममता, सिस्टर श्रद्धा, अंशू, मजेला, लीमा ,श्रृति, एनी, प्रिया समेत विभिन्न मिशन के फादर एवम अनेक मिशन से 80 सिस्टर यहां इस कार्यक्रम में उपस्थित रही। साधना समारोह एवं तीर्थ यात्रा के मौके पर होली क्रास स्कूल परिसर में मेले जैसा नजारा दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम के लिए  भव्य पंडाल और लाइट एवम साउण्ड की भी बहुत ही बढियां व्यवस्था की गयी थी।.इस कार्यक्रम में हजारों महिलाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के समापन पर प्रिंसिपल सिस्टर मेरी जान एवं प्रबन्धक सिस्टर लता ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति एवं इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करने के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *