212 बच्चों को मिला स्कूल ड्रेस, खुशी से झूमे उठे बच्चे
मऊ। प्रा0 वि0 राघोपट्टी शिक्षा क्षेत्र परदहॉ मऊ पर बच्चों को ड्रेस वितरण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजनन्दन एवं मानव सेवा आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा सिंह एवं स्वच्छ भारत अभियान के जिला प्रभारी उपेन्द्र दूबे के द्वारा वितरित किया गया। कुल बच्चों की संख्या 212 बच्चों को ड्रेस वितरित किया गया। ड्रेस पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आये। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संतोष कुमार राय मु0 जाहिज अंसारी, अमजत अली श्रीमती सीमा पाण्डेय, अनिता देवी एवं श्री धर्मेन्द्र कुमार आदि ने सहयोग उपस्थित रहे।