‘प्राइड ऑफ एशिया इण्टरनेशनल अवार्ड’ से बैंकॉक में सम्मानित होंगे मऊ के रामनिवास मौर्य
(सुनील दूबे)
मऊ। जनपद के प्राथमिक विद्यालय में तैनात कोई प्रधानाचार्य/योग प्रशिक्षक जब राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा जा चुका हो और उसे देश के बाद विदेश से सम्मान लेने के लिए बुलावा आ जाए तो फिर क्या कहना…वास्तव में जिस किसी व्यक्ति को यह पल मिल जाए उसके लिए इससे गौरवमयी पल कुछ नहीं हो सकता। जिसकी सरलता और व्यवहारिकता ही उसकी पूंजी हो तो उस सम्मान का भी मान बढ़ जाता है जिसका वो हकदार है। हम बात कर रहे हैं जिले के कोपागंज ब्लॉक के ग्राम लैरो दोनवार निवासी रामनिवास मौर्य की जिसे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. रामनिवास की पहचान यूं तो योग प्रशिक्षक प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में प्रधानाध्यापक के रूप में है। लेकिन शिक्षा व योग के साथ खेल कूद में विद्यालय में इनके कार्यों को ने उन्हें ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में पहचान दी है. शिक्षा और खेल में उल्लेखनीय योगदान के लिए एसोसिएसन फॉर राइजिंग एण्ड टैलेंटेड पर्सनॉल्टीज दिल्ली ने थाइलैण्ड के बैंकॉक में रामनिवास को सम्मानित करने का फैसला किया है. 9 फरवरी 2018 से आयोजित होने वाले इस इण्टरनेशनल सेमिनार में ‘इन्डिविजुअल कॉन्ट्रीब्युसन फॉर इण्टरनेशनल इन्टीग्रेसन एण्ड वर्ड पीस’ में रामनिवास मौर्य को ‘प्राइड ऑफ एशिया इण्टरनेशनल अवार्ड’ के लिए नामित किया गया है। इससे पहले श्री मौर्य भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाकर जनपद सहित प्रदेश का नाम गौरवांवित कर चुके हैं। इसके अलावा श्री मौर्य को दक्षता पुरस्कार, वेस्ट सिटिजन ऑफ इण्डिया अवार्ड, नेशनल एजुकेशनल अचिवमेन्टअवार्ड, इण्डो नेपाल शिरोमणि अवार्ड आदि से सम्मानित किए जा चुके हैं। राम निवास मौर्य को विदेश में मिलने बाले सम्मान की खबर सुनते ही प्रोटान के साथियों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह तथा लेखाधिकारी बेसिक चौधरी ने राम निवास मौर्या का फूल माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राम निवास मौर्य ने कहा कि यह मेरे लिए ना सिर्फ सम्मान की बात है बल्कि इससे मुझे जीवन पथ पर चलने की नई प्रेरणा भी मिली है इसके लिए मैं हृदय से प्रोटान के सम्मानित अध्यक्ष राजेश वर्मा, नित्य प्रकाश यादव, बाबू राम, अनिल, सुनील सहित ज्ञात अज्ञात सदस्य गण के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।रामनिवास मोर्या की विदेश में सम्मानित होने की खबर सुनते ही उनके घर और प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लगा है। इसके अलावा फोन पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं उनके साथ काम करने वाले शिक्षकों छात्र-छात्राओं ने दी श्री मौर्य के इस सम्मान पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है। “अपना-मऊ” टीम भी राम निवास मौर्या के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस सम्मान के लिए बधाई देती है।