अपना जिला

प्रयोगशाला सहायक (ग्राम्य) कर्मचारी संघ मऊ का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

मऊ। प्रयोगशाला सहायक (ग्राम्य) कर्मचारी संघ जनपद मऊ का वार्षिक अधिवेशन पूर्व निर्धारित समयानुसार शनिवार को अपराह्न 12 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद मऊ के कार्यालय भवन के बैठक कक्ष में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा मऊ के संरक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक जिला मलेरिया अधिकारी बेदी यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हृदयशंकर सिंह एवं जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद विवेक नन्द गुप्ता उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन रा0क0सं0 पं0 एस0पी0 तिवारी गुट के अध्यक्ष सीताराम कुशवाहा ने किया । अधिवेशन में वर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव एवं मंत्री ब्रम्हस्वरूप मिश्रा के साथ जनपद के सम्पूर्ण प्रयोगशाला सहायक उपस्थित रहे।
अधिवेशन में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का चयन हुआ जिसमें ब्रम्हस्वरूप मिश्रा संरक्षक, सतीशचन्द्र यादव अध्यक्ष, चन्द्रशेखर राय उपाध्यक्ष, अरूण रंजन मंत्री, राजीव गौतम संप्रेक्षक निर्वाचित हुए।
इन सभी नव निर्वाचित सदस्यों को सीताराम कुशवाहा ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी । अधिवेशन में मुख्य रूप से रामकृत यादव, सुरेश राम, अजय यादव, रामगति, कुबेर, पी0एन0 सिंह,रामबली मिश्र, हृदय नारायण पाण्डेय, मानिक चन्द, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र पाण्डेय, राजन सिंह, अनिवेश राय, सुनील प्रजापति, रितेश, विवेक कुमार, अनिता यादव, आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *