प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी पवन कुमार सिंह नें शिक्षक दिवस पर किया शिक्षको का सम्मान
मऊ। मोलनापुर के प्रधान प्रतिनिधि और समाज सेवी पवन कुमार सिंह नें शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए न्याय पंचायत जगदीपुर के उत्कृष्ट शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। श्री सिंह नें अपने संदेश में कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्नमूर्धन्य विद्वान, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना हम सभी के लिये गर्व की बात है। डॉ.राधाकृष्णन नें अपने लेखों और भाषणों के माध्यम से संपूर्ण विश्व को भारतीय दर्शन शास्त्र से परिचित कराया। सारे विश्व में उनके लेखों की प्रशंसा की गई । इनके व्यक्तित्व और कृतित्व के लिए संपूर्ण राष्ट्र सदैव इनका ऋणी रहेगा। शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का संचार कर राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद रखते हैं। हमारे जीवन निर्माण में माता-पिता के पश्चात सबसे महत्वपूर्ण योगदान शिक्षकों का ही होता है। श्री सिंह नें इस अवसर पर देशवासियों का आह्वान किया कि वे शिक्षकों का सम्मान करने एवं राष्ट्र को सम्पूर्ण साक्षर बनाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में अंजनी कुमार सिंह, राजकुमार वर्मा, सरोज भारती, शीला सिंह, कुंज बिहारी गुप्ता, सोनिया बेन चौहान, उत्तम चंद, कुंज बिहारी गुप्ता, अंजलि वर्मा, उग्रसेन सिंह, राजेश यादव, रामानन्द सिंह आदि नें शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने वाले समाजसेवी पवन सिंह का आभार जताया।