प्रदेश स्तरीय स्तरीय प्रतियोतगिताओं में भाग लेने हेतु जिला खेल कार्यालय में खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू
मऊ। खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय स्तरीय प्रतियोतगिताओं में भाग लेने हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जिला स्तरीय सीनियर महिला हाॅंकी ट्रायल एवं जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी ट्रायल का आयोजन दिनांक 16 नवम्बर, 2017, को डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम, मऊ में प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा। सीनियर हांकी महिला का मण्डलीय ट्रायल दिनांक 17.11.2017 को तथा जूनियर बालिका कबडड्री का मण्डलीय ट्रायल का आयोजन दिनांक 22.11.2017 को डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम, मऊ में किया जायेगा। सीनियर महिला हाॅंकी ट्रायल में किसी भी आयु वर्ग की महिला खिलाड़ी भाग ले सकती हैं तथा जूनियर बलिका कबड्डी ट्रायल में भाग लेने वाली बालिका खिलाड़ियों की आयु दिनांक 31.12.2017 को 20 वर्श से कम एवं वजन 70 किग्रा0 से कम होना चाहिए। जूनियर बालिका कबड्डी ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाड़ियों को अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित पात्रता प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की प्रति ट्रायल में भाग लेने से पूर्व कार्यालय में प्रस्तुत करना आवश्यक है।
अतः जिला स्तरीय सीनियर महिला हाॅंकी ट्रायल एवं जूनियर बालिका कबड्डी ट्रायल में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी दिनांक 16 नवम्बर, 2017 को प्रातः 10.00 बजे से पूर्व अपने आवश्यक अभिलेखों के साथ डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोटर््स स्टेडियम, मऊ में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ में सम्पर्क स्थापित करें।