प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के नेता डिप्टी कमिश्नर व्यापार कर से मिल व्यापारियों की समस्या बताई
मऊ। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल मऊ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को जिला कमेटी व व्यापारी गण डिप्टी कमिश्नर व्यापार कर रामानुज मिश्रा से मिले। जहां व्यापारी नेताओं ने कार्यालय में व्यापारियों की समस्याओं से विभाग को अवगत कराया गया। साथ ही संगठन की व्यापारिक पत्रिका व पुष्प गुच्छ देकर संगठन के बारे मे जानकारी दी गयी। डिप्टी कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि वह सदैव व्यापारियों के साथ खड़े हैं किसी भी व्यापारी को जब भी कोई समस्या हो उनसे मिल कर अपनी बात को रखे हम हर तरह से निराकरण के लिये तैयार रहेगे। उन्होंने व्यापारियों को जीएसटी संबंधित लाभ के बारे में भी जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिह, कोषाध्यक्ष दिलीप तनवानी, जिला सचिव गौरव जयसवाल, नगर उपाध्यक्ष, सुधीर दयाल, गोपाल पांडेय, डॉ अमित, डॉ मयंक आदि लोग उपस्थित थे।

