पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की हो रही है जमकर तैयारी
मऊ। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नगर के पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले परेड के अभ्यास सत्र का आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड, मऊ पर सोमवार शाम को हुआ। प्रथम कमाण्डर सी.ओ. मधुबन/लाइन श्वेता आशुतोष ओझा, द्वितीय कमाण्डर आर.आई. सुदामा राम तथा तृतीय कमाण्डर उदयराम तिवारी के नेतृत्व में परेड में शामिल होने वाले पुलिस के नौजवानों, पब्लिक सहर डिग्री कालेज बरामदपुर तथा राजीव गांधी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय परदहां के एन.एन.सी.कैडटों ने जमकर अभ्यास किया। परेड की सलामी मुख्य अतिथि की भूमिका निभा रहे कार्यक्रम के उद्घोषक राजेश श्रीवास्तव ने ली। परेड अभ्यास सत्र का संचालन डा. शमा शेख ने किया। इस अवसर पर हरि कुंवर सिंह, विनय परिहार सहित पुलिस लाइन के सम्मानित कर्मचारी उपस्थित रहे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मऊ जनपद के पुलिस लाइन मैं कई शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं अपने-अपने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान होंगे। दारा सिंह चौहान के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।