पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में हुआ सात मामलों का निस्तारण
मऊ। पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक दिनांक 15.10.17 को पुलिस लाईन स्थित महिला थाना में अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी शुक्ला के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इसमें परामर्श केन्द्र के सदस्यों के समक्ष कुल 23 मामले पेश हुये जिसमें परामर्श केन्द्र के सदस्यों के प्रयास से कुला सात मामलों का निस्तारण हुआ तथा शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि 05 नवम्बर 2017 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
परामर्श केन्द्र के सदस्यों के प्रयास से पति- पत्नी, वंदना व रामध्यान, प्रियंका व अरुण चौहान, किरन व धनंजय तथा सरिता व प्रदीप मौर्या ने अपना-अपना मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गये वहीं रीता व संदीप प्रजापति, रीता व सुरजीत तथा मीना व रामपुकारे में पक्षकारों के मध्य सुलह न होने तथा मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गयी। इस दौरान चार मामलों में पक्षकारों ने सुलह की मांग किया तथा सात मामलों में एक-एक पक्षकार उपस्थित हुआ वहीं शेष मामलों में कोई पक्षकार हाजिर नही हुये।
जिसके चलते बैठक की अगली तिथि 05 नवम्बर 2017 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर परामर्श केन्द्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, अर्चना उपाध्याय, विनोद कुमार सिंह, रत्नेश पाण्डेय, इब्राहिम सेवक, डा0 एमए खान, मौलवी अरशद, रेशमा हाशमी, महिला आरक्षी चंदा सिंह, मृदुला मौर्या व प्रमीला पटेल ने मामलो के निस्तारण में सहयोग किया।