पंजीकृत गोशाला के पदाधिकारी पशुओं के भरण पोषण हेतु अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन करें
मऊ। 29 दिसम्बर,2017। शासन ने दिनांक 15 दिसम्बर, 2017 के क्रम में 495 पंजीकृत गोशालाओं के लगभग 87000 गोवंशीय पशुओं के भरण पोषण की व्यवस्था हेतु अनुदान प्राप्त किये जाने का प्रावधान किया गया है। जिसके निमित्त दिनांक 01.01.2018 से 31.01.2018 तक आवेदन पत्र प्राप्त किया जाना है। आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय बेवसाईट www.animalhusb.up.nic.in से अथवा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।