नगरों में जब तक कमल के फूल के बहुमत की सरकार नहीं बनेगी, तब तक शहरों का विकास कैसे होगा : योगी
गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शुक्रवार को लंका मैदान में भाजपा के तीन नगर पालिका, पांच नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्रों का सर्वागीण विकास हो, इसलिए नगरीय इकाईयों मे कमल के फूल को खिलाइए। केंद्र में मोदी की सरकार, प्रदेश में योगी की सरकार स्थानीय निकाय में जबतक कमल के फूल के बहुमत की सरकार नही बनेगी तब तक शहरों का विकास कैसे होगा। उन्होनें कहा कि केंद्र व प्रदेश के विकास धन राशि समुचित उपयोग के लिए नगर निकाय में भाजपा की सरकार बनना अति आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों ने नगरीय इकाईयों को प्रताडि़त किया है। कर प्रणाली से लेकर अन्य मुद्दों को लेकर उनके अधिकारों को सीज कर उनको हमेशा प्रताडि़त किया है। शहरी क्षेत्रों में पेयजल, स्ट्रीट लाईट, कूड़े का निस्तारण, गलियों और सड़को का विकास करने के लिए भाजपा उम्मीदवार को जीताइएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहली बैठक में गाजीपुर में स्पोटर्स काम्पलेक्स के लिए 227 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी। 86 लाख किसानों का ऋण माफ, 11 लाख लोगो को आवास देने का काम हमारी सरकार ने किया है। हमने बिना भेदभाव के वीआईपी कल्चर को समाप्त करते हुए हमने आदेश जारी किया कि जितना लखनऊ को बिजली मिलेगा उतना पूर्वांचल को भी मिलेगा। हमने निशुल्क बिजली कनेक्शन पात्रों को उपलब्ध कराये, नगर निकाय में पूरानी स्ट्रीट लाइट को बदलकर नई स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होने कहा कि हर साल एक जिले से एक नगर पालिका और एक वार्ड को गोद लेकर विकसित करने का कार्य करेंगे। जन्म-मृत्यु का रजिस्ट्रेशन आनलाइन होगा। अपराधियों का राजनीति करण सपा-बसपा ने कर दिया था। हमने अपराधियों से शक्ति से निपटते हुए व्यापारियो में विश्वास पैदा किया। दिसंबर में 27 हजार सिपाहियों की भर्ती होगी, 1 लाख 76 हजार शिक्षकों की भर्ती शीघ्र ही शुरू हो जायेगी। सभा को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री, दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि गाजीपुर के विकास के लिए हमने हर संभव प्रयास किया है। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा धन इस जिले को मिला है, इसलिए हर नगर पालिका और नगर पंचायत में कमल का फूल खिलाये। कार्यक्रम को सांसद भरत सिंह, विधायक सुनीता सिंह, अलका राय, संगीता बलवंत, एमएलसी केदार सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, कृष्ण बिहारी राय, विनोद अग्रवाल, बाबूलाल बलवंत, सरोज कुशवाहा, पशुपत राय और जिलाध्यक्ष भानुप्रताप ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्याम राज तिवारी ने किया।