अपना जिला

दो लाख के गहने सहित 10 हजार की नगदी घर का ताला तोड़ उठा ले गये चोर

मऊ। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा मुहल्ले में घर में ताला बंद करके बेटी को इलाहाबाद पंहुचाने गये एक घर के परिजनों को उस समय गहरा आद्यात लगा जब वह लौट कर आये तो देखा घर में चोर चोरी करके दो लाख के गहने सहित 10 हजार नगदी पर हाथ साफ कर गये। पिड़ित ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली के निजामुद्दीनपुरा मुहल्ला निवासी पंकज राय की बेटी को इलाहाबाद पढ़ती है। 20 जनवरी को घर में ताला बंद करके, पूरा परिवार बेटी को पंहुचाने इलाहाबाद गया हुआ था। मऊ आते वक्त कोहरा ज्यादा होने के कारण वे जौनपुर में ही स्टे ले लिए। 22 फरवरी को उनके पड़ोसी ने बताया कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। वे 22 जनवरी को मऊ लौटकर आये तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और कमरे का ताला टूटा हुआ है तथा सारा सामान बिखरा हुआ है। वे अनहोनी की आशंका कर घर के अंदर जैसे ही घुसे देखें कि आलमारी का भी ताला तोड़ खोल दिया गया है और उसमें का सारा सामान अस्त व्यस्त है। जब पंकज राय ने आलमारी की तलाशी ली तो देखा कि उसमें रखा 10 हजार नगदी सहित सोने की दो अदद सिकड़ी, पांच अदद अंगूठी, झुमका, टप्स जिसका कीमत लगभग दो लाख रुपये होगा उसपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। उन्होंने चोरी की वारदात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी तथा बताया कि 2 वर्ष पूर्व भी चोर उनके घर में चोरी का अंजाम दे चुके हैं पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। चोरी के वारदात के बाद परिजनों के होश गुम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *