अपना जिला

देवलास स्थित देवकुण्ड में छठ में उमड़ा आस्था का सैलाब

नदवासराय/मऊ। क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में श्रद्वालु महिलाओं ने गुरूवार को अपने निकट के नदियों, पोखरों व जलाशयों के किनारे डूबते भगवान को अर्घ्य देकर व्रत की शुरूवात की जो शुक्रवार को प्रातः उगते भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर पूर्ण होगी। तमाम महिलाओं ने अपने रंग बिरंगें परिधान में दउरी, सूप, फल, फूल, आदि के साथ जलाशयों पर पंहुचकर पूजा अर्चना की। तालाबों पर मेला जैसा दृश्य रहा। इसके पूर्व प्रात: बेला में आस्था के इस पर्व पर क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु पुरुष एवं महिलाओं ने देवलास स्थित देवकुण्ड में सूर्योदय के समय स्नान कर इस पर्व की औपचारिकता शुरू की। इस अवसर पर स्नान के लिए भारी भीड़ रही। देखने में मेला जैसा दृष्य रहा। प्रशासन के तरफ से मेला हेतु व्यवस्था में कोई कमी नहीं दिखाई दी। स्नान के समय पुलिस मौजूद रहे क्योंकि घटना से पहले सावधानी बरतना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *