दीपावली के अवसर पर आईडीएस स्कूल के बच्चों ने किया दीप सज्जा
मऊ। नगर के इमिलिया स्थित आई.डी.एस. स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में छात्रों ने दीप सज्जा की एवं बंधनवार (तोरन) बनाए। शिक्षक /शिक्षिकाओं ने दीपावली के महत्व एवं उससे जुड़ी विभिन्न पौराणिक कथाओं को सुनाकर छात्रों को दीपावली क्यों मनाई जाती है,कैसे मनाई जाती है एवं इसका क्या महत्व हैं के बारे में संक्षेप में बताया। कक्षा पी.जी. से कक्षा दो तक के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने दीपों को विभिन्न रंगो से सजाया। वहीं कक्षा 3 से 7 तक के छात्रों ने द्वार पर सजाए जाने वाले बंधरवार (तोरनद्ध) बनाना सीखा एवं परंपरागत रंगोली आदि के माध्यम से इस दीपावली पर कुछ विशेष बनाने एवं अपने घरों में अपने माता-पिता का सहयोग करने का संकल्प लिया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती एकता सिंह ने छात्रों से प्रदूशण मुक्त,स्वच्छ एवं सुरक्षित दीपावली मनाने का आग्रह किया। साथ ही मिट्टी के दिपक जलाने, निर्धनों की मदद करनें एवं सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने की बात कही साथ ही भारतीय परम्परा से जुड़े रहनें की सीख भी दी। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा एवं सभी नें दीपावली के इस पावन अवसर पर एक दूसरे को हार्दिक बधाई दी।