दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया का आगाज
देश में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से पहली बार वर्ल्ड फूड इंडिया का आयोजन शुरू हो गया है.इस बड़े आयोजन से पहले ही फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 65 हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं. सरकार का कहना है कि इससे इस सेक्टर में रोजगार के 10 लाख अवसर पैदा होंगे. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश को आकर्षित करने और रोजगार के मौके बढ़ाने के मकसद से इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली में हुआ है. ये कार्यक्रम 3 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगा. इस अनोखे इवेंट में 40 से भी अधिक देशों के करीब 2000 लोग हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें कई बड़ी खाद्य कंपनियों के सीईओ भी शामिल हैं। वर्ल्ड फूड इंडिया में जर्मनी, डेनमार्क और जापान साझेदार देश हैं, जबकि इटली और नीदरलैंड्स फोकस देश हैं।