मिसाल-ए-मऊ

दयानंद बाल विद्या मंदिर, मऊ ने 04 माह का शुल्क किया माफ

मऊ। आर्य समाज मऊनाथ भंजन द्वारा संचालित शिक्षण संस्था दयानंद बाल विद्या मंदिर ने कोविड-19 महामारी में अपने समस्त सम्मानित अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए छात्रों का 4 माह का शुल्क मुक्त करने का निर्णय लिया है। इसके लिए किसी भी अभिभावक से अप्रैल-मई जून एवं जुलाई की फीस नहीं ली जाएगी ।कोरोना महामारी को देखते हुए तथा लोकप्रिय विधायक घोसी विजय राजभर के विशेष आग्रह पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप आर्य, मंत्री सुमित राय, प्रबंधक अशोक आर्य एवं अन्य सदस्यों ने विचार-विमर्श करके अभिभावकों के हित में यह बड़ा कदम उठाया। इस सराहनीय कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा आर्यसमाज के उपमंत्री तथा समाजसेवी प्रशांतरत्नम् सिंह ने किया। उपमंत्री आर्य समाज ने बताया कि विधायक जी द्वारा दिया गया यह सुझाव शिक्षा क्षेत्र व समाज हित में है । विधायक को अवगत कराने के लिए विद्यालय समिति ने आर्य समाज प्रांगण में उन्हें इस संदर्भ में एक ज्ञापन भी सौंपा । विधायक विजय राजभर ने इसे समाज हित में लिया गया उचित कदम बताया। निश्चित रूप से इस महामारी के समय में अभिभावकों के प्रति सहयोग का भाव है। आर्यसमाज हमेशा समाज हित का कार्य करता रहा है कोविड-19 के तहत प्रधानमंत्री राहत कोष में भी अपना सहयोग प्रदान किया था ऐसा प्रत्यक्ष रूप से आज भी दृष्टिगोचर हो रहा है। इसके अतिरिक्त लाकडाउन में ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं, विद्यालय ने जनपद में शत-प्रतिशत परिणाम सदैव दिया है । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिभा का विकास करने में विद्यालय सदैव तत्पर रहा है तथा प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने में इस विद्यालय की अहम् भूमिका रही है। समाज हित में लिए गए इस निर्णय का रमेश चंद्र आर्य, राजेंद्र प्रताप आर्य, सर्वेश राय, बृजेश सिंह, प्रहलाद वर्मा, अजय जायसवाल, दीपू सिंह आदि लोगों ने समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *