अपना जिला

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिलाई गयी पद एवं गोपनीयता की शपथ

मऊ। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को संघ के सभागार में सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष चंद्र शेखर उपाध्याय व महामंत्री  रितेश कुमार श्रीवास्तव सहित कुल 23 पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ एल्डर कमेटी के सदस्य जवाहरलाल पांडे द्वारा दिलाई गई तथा फुल माला आदि पहनाकर पदाधिकारियों का मुख्य अतिथियों का एवम विशिष्ट अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बार और बेंच का आपसी सामंजस्य बना रहे जिससे अधिकारियों को मुकदमे की सुनवाई करने में आसानी होती है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक मुकदमे को निस्तारण कराने की बात कहते हुए कहा कि बार और बेंच का पहिया चलना चाहिए जिससे न्याय को निरंतर गति मिलती रहे । विशिष्ट अतिथि के रुप में मऊ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मोहम्मद तय्यब पालकी ने बार के पदाधिकारियों को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद देते हुए कहा कि कहा की न्याय बहुत खर्चिला हो तो भी अन्याय है। न्याय देर से मिले तो भी अन्याय है। न्याय जनता को त्वरित मिलना बहुत जरूरी है जिससे कि वह अधिक दिनों तक परेशान ना हो सके। विशिष्ट अतिथि के रुप में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार त्रिपाठी व सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने कहा कि न्याय दिलाने का काम अधिवक्ता सदा करते हैं न्याय की गरिमा के लिए बार की गरिमा का सामंजस्य बना रहना जरूरी है। जो निर्णय करता है न्याय हृदय से निकलती है जो समाज  को नई दिशा दिलाती है फैसले में न्याय नहीं है तो अन्याय है न्यायाधीश सत्य को निकालकर आवाम में ला दे वह नयाय है वकील ही गरीबों को कानून के बदौलत न्याय दिलाता है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी रामगोपाल यादव, सीओ चकबंदी प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट हंस नाथ यादव, अशोक कुमार भारती, अशोक कुमार, बंदोबस्त अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव के अलावा बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारी तथा अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व डीजीसी हरिद्वार राय, अजय सिंह, मान सिंह यादव, रईस अहमद, पी एन सिंह, कामेश्वर सिंह, नजमुल इकबाल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे सभा का संचालन झारखंड गुप्ता ने किया तथा अध्यक्षता एल्डर कमेटी के मोहम्मद असलम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *