ट्रेन से गाय बचाने के चक्कर मे महिला व गाय की मौत
चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत सिरसी गांव के समीप ट्रेन के चपेट में आने से गाय और एक महिला की मौत हो गई। ट्रेन के नीचे गाय का शव फंसने से युवा एक्सप्रेस आधे घंटे तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही।
ट्रेन के ड्राइवर और सहायक ड्राइवर ने ग्रामीणों के मदद से ट्रेन के नीचे फंसी गाय को निकाला तब जाकर ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया। इस घटना की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर चंदौली के मुताबिक़ सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी मुन्नी देवी सोमवार की सुबह अपनी गाय को रेलवे ट्रैक के किनारे खेत में चरा रही थी। इसी दौरान मुगलसराय से हावड़ा की तरफ जा रही आनंद बिहार हावड़ा युवा एक्सप्रेस महिला को आती दिखाई दी। महिला को लगा कि उसकी गाय ट्रेन की चपेट में आ जाएगी। तत्काल महिला ने गाय को बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पर गई और गाय और महिला दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर ट्रेन अपने आप रुक गई। ट्रेन चालक ने ग्रामीणों की मदद से फंसे गाय के शव को ट्रेन से अलग किया और ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हुई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। इस दौरान युवा एक्सप्रेस सिरसी गांव के सामने आधे घंटे तक खड़ी रही, वहीं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चंदौली मझवार स्टेशन पर आधे घंटे तक खड़ी रही।