टिकट चेकिंग के दौरान 338 बिना टिकट/अनियमित टिकट एवं रेल परिसर/ट्रेनों में गन्दगी फैलाने वाले यात्रियों से वसूला गया 1 लाख 67 हजार जुर्माना
गोरखपुर। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में टिकट बिक्री एवं आय में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखकर सम्पूर्ण पूर्वोत्तर रेलवे पर लगातार टिकट जांच अभियान आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में 16 दिसम्बर, 2017 को गोरखपुर जं. के निकटवर्ती रेल खण्डों में बस रेड, गोरखपुर-मऊ रेल खण्ड में औचक टिकट जांच अभियान एवं 17 दिसम्बर, 2017 को गोरखपुर-सीवान रेल खण्ड में औचक टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया। टिकट जांच अभियान के दौरान 338 बिना टिकट/अनियमित टिकट एवं रेल परिसर/ट्रेनों में गन्दगी फैलाने वाले यात्रियों से किराये एवं जुर्माना के रूप में रू0 1,67,075/- रेल राजस्व की वसूली की गई। पकड़े गये 26 बिना टिकट यात्रियों को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी/रेलवे, गोरखपुर के कोर्ट में अभियोजित कर पेष किया, किराया एवं जुर्माना न देने पर 01 व्यक्ति को जेल भेजा गया।
इस अभियान को सफल बनाने में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/दस्ता, गोरखपुर रेडिंग टीम के टिकट जांच कर्मचारियों, वाणिज्य विभाग के लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का सराहनीय योगदान रहा।
बिना टिकट यात्रा की रोकथाम एवं टिकट बिक्री को बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रकार के अभियान निरन्तर आयोजित होते रहेंगे।