जीवन कौशल शिविर अभियान के क्रम में रानीपुर व मुहम्मदाबाद गोहना में दिया गया महिला सुरक्षा एवं महिला हेल्प लाइन 1090 के बारे में जानकारी व सुझाव
मऊ। जीवन कौशल शिविर अभियान के क्रम में दिनांक 27.12.17 को पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय रानीपुर व कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना में जीवन कौशल शिविर के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सुरक्षा एवं महिला हेल्प लाइन 1090 के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी तथा सुझाव दिए गए। इस दौरान महिला थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित लगभग 150-200 छात्राओं को महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 के विषय में बताया गया तथा महिलाओं को किस प्रकार सुरक्षित किया जा सकता है और वे अपने-आप को समाज में किस प्रकार से सुरक्षित रख सकती हैं व महिलाओं को होने वाले घरेलू हिंसा से निपटने के उपायों को बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, तत्पश्चात महिला कांस्टेबल सरोज यादव द्वारा सेल्फ डिफेन्स, सिटीजन इमरजेन्सी एप्प के विषय में जानकारी देते हुये बताया गया कि, यदि कोई हमला कर रहा है तो सबसे पहले जोर से शोर मचाये तथा जितनी तेज हो सके चिल्लायें सेल्फ डिफेंस के समय जो भी हाथ लगे उससे हमला कर दें, सोशल मीडिया का संभलकर इस्तेमाल करें। इस पर जिससे जुड़े उससे दोस्ती बढ़ाने या मिलने की कोशिश कदापि न करें तथा अपने पासवर्ड इत्यादि शेयर न करें तथा महिलाओ के साथ होने वाले अपराधों से निपटने के लिए अहम जानकारियां दी गयी।महिला थानाध्यक्ष अनीता सिंह द्वारा बताया गया कि किसी भी गड़बड़ी की आशंका में 1090 या फिर 100 नम्बर तुरन्त डायल करें तथा अपने अभिभावको को भी बतायें। इस दौरान रानीपुर में महिला थानाध्यक्ष अनीता सिंह मय टीम, प्रधानाचार्या श्रीमती रीता देवी व मुहम्मदाबाद गोहना में प्रधानाचार्या श्रीमती किरन सिंह व अन्य महिला प्रवक्तागण उपस्थित रहे।