जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ में तृतीय श्रेणी के कनिष्ट लिपिक के एक रिक्त पद पर आवेदन करें
मऊ, 21 सितम्बर,2017। उ0प्र0 विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समिति कर्मचारी सेवा नियमावली 2009 में दिये गये निर्देशों के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ में तृतीय श्रेणी के कनिष्ट लिपिक के एक रिक्त पद पर प्रतियोगात्मक परीक्षा के माध्यम से अर्ह अभ्यर्थी की नियुक्ति की जानी है। जिसमें पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है विस्तृत जानकारी के लिए अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ में सम्पर्क कर सकता है। उक्त आशय की जानकारी राजेन्द्र कुमार तृतीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिया गया।