जिला विकास कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी शमशेर बहादुर सिंह को सेवानिवृत्त के बाद दी गयी विदाई
मऊ, 03 जनवरी,2018। जिला विकास कार्यालय के शमशेर बहादुर सिंह प्रशासनिक अधिकारी 31.12.2017 को सेवानिवृत हुए। जिनकी विदाई कार्यक्रम दिनांक 03.01.2018 को विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य समस्त विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विदाई का यह अवसर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कष्ट दायक प्रतित हुआ। विदाई के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के कार्यकुशलता को गीत तथा उद्बोधन के माध्यम से व्यक्त किया गया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से इनके कार्यकुशलता के वजह से सारे कार्य सफलतापूर्वक संचालित होते रहें।
उक्त अवसर पर डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह, परियोजना निदेश बी0बी0 सिंह, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी राजेश कुमार, द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।