अपना जिला

जिलाधिकारी ने थाना सराय लखन्सी एवं ब्लाक परदहां का किया आकस्मिक निरीक्षण, मिली अनियमितता

मऊ, 15 जनवरी,2018। जिलाधिकारी प्रकाश विन्दु द्वारा थाना सराय लखन्सी एवं ब्लाक परदहां का आकस्मिक निरीक्षण सोमवार को किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ब्लाक परदहां में प्रधानमंत्री आवास एवं लोहिया आवास के आवंटन रजिस्टर, प्रथम एवं द्वितीय किस्त जारी करने पात्र-अपात्र की जांच सहित अनेको अनियमितता देखकर एवं रजिस्टर देखकर ब्लाक के रख-रखाव की खराब स्थित को देखकर एवं ग्राम हरपुर में प्रधानमंत्री आवास के पात्र-अपात्र के चयन करने वाले अधिकारी की स्पष्ट टिप्पणी न देकर ब्लाक के लेखाकार जयनाथ प्रसाद, हरपुर की वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपमा सिंह एवं उसके पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी रामसूरत यानि तीनों कर्मचारियों/अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी है कि प्रधानमंत्री आवास के आवंटन में यदि कोई गड़बड़ी मिली तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी मनरेगा सेल, स्थापना लिपिक, शौचालय स्वयं सहायता समूह सहित सभी पटलों का निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिये गये कि पत्रावलीयों का रख-रखाव सही ढंग से करें।
जिलाधिकारी द्वारा सराय लखन्सी थाने में निरीक्षण किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने देखा कि श्रावस्ती माॅडल के तहत टीम के लौटने के बाद जी0डी0 में क्या अंकित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जी0डी0 में दर्ज करें कि कितने केस निस्तारण हुए। जिलाधिकारी द्वारा थाने में अपराधिक मुकदमा सहित सभी प्रमुख पटलांे का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
उक्त अवसर पर कुमार हर्ष आई0ए0एस0, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट डी0सी0 मनरेगा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *