जायसवाल समाज के जिला सम्मेलन में जुटेंगे दिग्गज, पदाधिकारी सम्मान एवं स्थापना दिवस समारोह
मऊ। जायसवाल समाज सम्मेलन एवं प्रथम स्थापना दिवस समारोह में रविवार को नगर के एक मैरेज लान में समाज से जुड़े तमाम दिग्गजों का आगमन होगा, जहां नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी जायसवाल विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख योगदान निभाने वाले जयसवाल समाज के प्रमुख हस्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए युवा जायसवाल मंच के संरक्षक श्रीराम जायसवाल व प्रभारी सुगंध लोहिया ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार को दिन के 11:00 बजे आशीर्वाद मैरिज हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक सामाजिक व प्रशासनिक हस्तियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख योगदान निभाने वाले समाज से जुड़े हस्तियों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही जिला इकाई का गठन करते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह होगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी, आजमगढ़ नगरपालिका परिषद निवर्तमान अध्यक्ष इंदिरा जायसवाल, आदर्श नगर पंचायत अदरी के निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, रेलवे ब्रिज निगम लिमिटेड के पूर्व एमडी विजय जायसवाल, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर संदीप जायसवाल, प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर एके रंजन, नीको ग्रुप के एमडी बसंत साव के प्रतिनिधि के रूप में अजय जायसवाल सहीत जनपद के सभी प्रमुख कस्बा नगर से लोग उपस्थित रहेंगे।