अपना जिला

ज़्या कौसर ने भी NEET की परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर का नाम रौशन किया

मऊ। बेटियों के साथ बेटों ने भी शिक्षा जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और मेडिकल के क्षेत्र में NEET की परीक्षा उत्तीर्ण की ।शुक्रवार जैसे ही नीट का परीक्षाफल घोषित हुआ उसमें शहर की सना अन्जुम के साथ साथ कासिमपुरा बाज़की मस्जिद निवासी शकील अहमद गल्ला के पुत्र ज़्या कौसर ने आल इण्डिया नीट 4800 रैंक जबकि ओबीसी 1300 रैंक हासिल कर के अपना व अपने माता-पिता के साथ साथ शहर का नाम रौशन किया. इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्कालर पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट एएमयू अलीगढ़ से प्राप्त की । इन सभी छात्र / छात्राओं की सफलता पर एएमयू ओल्ड ब्वॉयज ऐसोसिएशन ने मुबारकबाद देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *