जनपद में नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की असल तस्वीर
मऊ। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में नगर पालिका परिषद मऊ में अध्यक्ष पद के लिए 11 नामांकन तथा 1 वापसी शहिना अरशद जमाल, सदस्य पद के लिए 379 नामांकन तथा 22 वापसी, नगर पंचायत कोपागंज अध्यक्ष पद के लिए 09 नामांकन तथा कोई वापसी नही, सदस्य पद के लिए 56 नामांकन तथा 1 वापसी, नगर पंचायत अदरी में अध्यक्ष पद के लिए 07 नामांकन तथा सदस्य पद के लिए 44 नामांकन तथा कोई वापसी नही, नगर पंचायत घोसी में अध्यक्ष पद के लिए 14 नामांकन तथा 5 वापसी मीना देवी, पार्वती, मेरूनिशा, गीता देवी, आशा देवी, सदस्य पद के लिए 99 नामांकन तथा 7 वापसी, नगर पंचायत वलिदपुर में अध्यक्ष पद के लिए 12 नामांकन तथा कोई वापसी नही, सदस्य पद के लिए 100 नामांकन तथा 1 वापसी, नगर पंचायत चिरैयाकोट अध्यक्ष पद के लिए 20 नामांकन तथा 03 वापसी रेहाना, ललिता, सुहाना तथा सदस्य पद के लिए 137 नामांकन तथा 23 वापसी, नगर पंचायत मधुबन में अध्यक्ष पद के लिए 10 नामांकन तथा 1 वापसी आरती, सदस्य पद के लिए 101 नामांकन तथा 4 वापसी, नगर पंचायत दोहरीघाट में अध्यक्ष पद के लिए 07 नामांकन तथा कोई वापसी नही, सदस्य पद के लिए 62 नामांकन तथा 1 वापसी, नगर पंचायत मु0बाद गोहना में अध्यक्ष पद के लिए 12 नामांकन तथा 4 वापसी इन्दू, प्रेमचन्द्र, ईश्वरदयाल, राधेश्याम वर्मा, सदस्य पद के लिए 109 नामांकन तथा 6 वापसी, नगर पंचायत अमिला में अध्यक्ष पद के लिए 10 नामांकन तथा 1 वापसी सुबोध, सदस्य पद के लिए 48 नामांकन तथा 03 वापसी हुआ।