जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में रतनपुरा व कोपागंज का रहा दबदबा
मऊ। भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह में बुधवार को 600 मीटर बालक वर्ग में देवेन्द्र तिवारी चौबेपुर कोपागंज ने बाजी मारी तो वहीं बालिका संबर्ग में जू0हा0स्कू0 मानिकपुर, रतनपुरा की मंशा चौहान औवल रही । मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में देर शाम जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गयी जिसमें रतनपुरा व कोपागंज, विकास खण्ड का दबदबा रहा । प्राथमिक संबर्ग में 400 मीटर दौड़ में अन्नूपार कोपागंज, का कन्हैया औवल रहा तो वहीं बालिका संबर्ग में मानिक रतनपुरा की रिंकी ने बाजी मारी इसके पूर्व समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश चन्द्र मिश्र व विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह नें विजेता टीमों को शिल्ड प्रदान की। पी0टी0 विशेष प्रदर्शन में प्राथमिक सम्वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कइयॉ, रतनपुरा औवल रहा तो वहीं योगा जूनियर सम्वर्ग में कोपागंज ने बाजी मारी। पी0टी0 विशेष प्रदर्शन नें उच्च प्राथमिक विद्यालय कोपागंज प्रथम रहा ।
व्यक्तिगत स्पर्धा वाले समस्त विजेताओं को मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम को आभार प्रकाशन करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है हमारे बेसिक के बच्चे कहीं से भी समाज में कमजोर नही हैं इन्हे सही दिशा व दशा देने का कार्य गुरूजनें का है इसके लिए विद्यालय के साथ खेल का प्रांगण प्रतिस्पर्धा का स्वस्थ प्लेटफार्म है।
इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक शैहेन्द्र सिंह, अरविन्द पाण्डेय, चन्द्रधर राय, शिवाकान्त सिंह, रामनिवास मौर्य, भारत भूषण सिंह, कृष्णा नन्द राय, कमलेश सिंह, अंजनी सिंह, राजकुमार वर्मा, प्रवीण राय, अजय राय, पारसनाथ सिंह, प्रमोद पाण्डेय, डा0 रामविलास भारती, वरिष्ठ खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह, डा0 राजेश चतुर्वेदी, नगर शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम, रामप्यारे राम, राजीव यादव सहित समस्त विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।